श्रीनगर,पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने बुधवार सुबह एक बार फिर नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन कर भारी गोलाबारी की है। खबर आ रही है कि उसने सुबह 5.30 बजे जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मनकोट में भारतीय चौकियों पर गोलियां दागी है। इस गोलाबारी में क्या नुकसान हुआ है,इसका अभी पता नहीं चल पाया है। बहरहाल बीएसएफ इसका मुंहतोड़ जवाब देने में जुटी है। पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ने की पिछले 48 घंटों में यह दूसरी घटना है। पूर्व में1 मई को उसकी ओर से पुंछ इलाके के केजी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन हुआ था, जिसमें 2 जवान शहीद हुए थे।