छतरपुर,जेट एयरवेज ने अपनी खजुराहो उड़ान आज से बंद कर दी। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो को दिल्ली बनारस से जोड़ने वाली जेट एयरवेज ने एक मई से 30 सित बर तक के लिए अपनी हवाई सेवा बंद कर दी है। इस तरह कुल पांच महीने जेट एयरवेज की उड़ान बंद रहेगी। जिस कारण दिल्ली बनारस के हवाई रास्ते आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है। खजुराहो का तापमान वैसे भी इन दिनों अधिक होने के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है। जिस कारण इस झुलसने वाली गर्मी में पर्यटकों की सं या में गिरावट आ गयी है और ऐसे में ही हवाई कनेक्टिविटी कम हो जाने से खजुराहो के पर्यटन पर वितरित असर पड़ रहा है। जेट एयरवेज के प्राप्त ऑफिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका वार्षिक डीजीसी समर शेडय़ूल है जिस कारण प्रतिवर्ष इस सीजन में सेवाएं बंद कर दी जाती है। जेट एयरवेज की हवाई सेवा बंद होने से अब बनारस और खजुराहो का सीधा संपर्क टूट सकता है। वैसे भी गर्मी के कारण पर्यटकों की सं या खजुराहो में कम हो गयी है। जो पर्यटक आ रहे हैं वह सुबह ही मंदिरों में धूमने के लिए जाते हैं फिर दिन भर होटलों के अंदर कैद हो जाते हैं। इससे पर्यटन व्यवसाय पर काफी असर पड़ रहा है और जेट एयरवेज की उड़ान बंद होने से और भी असर पड़ेगा।