देहरादून, बुधवार को चार तीर्थें में से एक केदारनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। अब तक ढाई हजार से ज्यादा श्रद्धालु वहां पहुंच चुके हैं। इसके लिए मंदिर को बारह मि्ंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। उधर,मंगलवार शाम को उत्सव डोली केदारनाथ पहुंच गई। कपाट बुधवार सुबह 8.50 पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
जबकि 8 बजकर 50 मिनट से 9 बजकर 50 मिनट तक प्रधानमंत्री को मंदिर में विशेष पूजा करनी है। अगर प्रधानमंत्री समय पर केदारनाथ पहुंच गए तो वह सीजन के दर्शन करने वाले पहले तीर्थयात्री बन जाएंगे। पीएम आज ही हरिद्वार भी जाएंगे जहां वह पतंजलि रिसर्च सेंटर की शुरूआत करेंगे। जहां यूके के मंत्री सतपाल महाराज उनकी अगवानी करेंगे।