लखनऊ, उप्र विधानसभा में पहली बार चुनकर आने वाले विधायकों को संसदीय कार्य प्रणाली से रूबरू कराने के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कल बुधवार से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष रमनलाल बोरा अपने संसदीय अनुभव के साथ-साथ नियमों और सदन में आचार-व्यवहार से भी नवनिर्वाचित विधायकों का साक्षात्कार करायेंगे।
राज्य विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने यहां बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन पूर्वान्ह दस बजे उद्घाटन सत्र शुरु होगा जिसमें राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। प्रबोधन कार्यक्रम के जरिये नये विधायकों को संसदीय प्रणाली की जानकारी देने के साथ ही सदन की कार्यवाही में सक्रिय भागीदारी के टिप्स दिये जायेंगे। कार्यक्रम में गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष रमन लाल बोरा नये विधायकों को लोतांत्रिक प्रक्रिया में सदन की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे जबकि श्री दीक्षित सदन की कार्यवाही में नियमों और परम्पराओं के बारे में बतायेंगे। श्री दीक्षित ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे और अंतिम दिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन समापन भाषण देंगी। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रबोधन कार्यक्रम‘ में नये विधायकों को सदन में सवाल पूछने के तौर तरीके सिखाने के साथ ही नियमों की जानकारी दी जायेगी। श्री दीक्षित ने बताया कि सदन में पर पराओं के साथ ही अनुपूरक प्रश्नों के पूछने के तरीके बताये जायेंगे। कार्यक्रम में विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह समेत कुछ वरिज् नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।