भोपाल, मध्यप्रदेश में हुए व्यापमं घोटाले को लेकर विचार मध्यप्रदेश ने नया खुलासा किया है। पूर्व विधायक पारस सकलेचा का कहना है इन परीक्षाओं में एक समान पते से अलग-अलग वर्षों में कई विद्यार्थी शामिल हुए और लगभग सभी उम्मीदवारों का चयन भी हुआ। विचार मध्यप्रदेश ने व्यापमं की ओर से बीते वर्ष 2004 से 2012 के बीच आयोजित हुई परीक्षाओं की जांच की मांग की है। जानकारी के अनुसार व्यापमं घोटाले की जांच भले ही सीबीआई कर रही हो, लेकिन अब भी इस जांच पर सवाल खड़े किए जा रहे है। रतलाम के पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने सीबीआई से 2004 से 2012 के बीच आयोजित हुई परीक्षाओं की जांच की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने सीबीआई को दस्तावेज भी सौंपे है। इन दस्तावेजों में करीब 450 ऐसे अभियार्थियों के नाम है जो अलग-अलग वर्षों में परीक्षा में शामिल हुए और उनका पता एक समान है। पारस सकलेचा का कहना है को इसमें खास बात यह है कि परीक्षाओं में लगभग इन सभी उम्मीदवारों का चयन भी हुआ। इतना ही नहीं परीक्षा में सम्मलित हुए कई परीक्षार्थी ऐसे भी है जिन्होंने अपने मूल शहर और निकटतम शहरों को छोड़कर दूर के परीक्षा केंद्रों से परीक्षा दी।