भोपाल,मंगलवार को गर्मी और तेज धूप के तेवर से लोगों को बुरा हाल रहा। गर्म हवाओं का असर जरूर कुछ कम देखने को मिला। लेकिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। तेज गर्मी के चलते सड़कों पर वाहनों की संख्या कम ही नजर आई। बाजारों अन्य दिनों की अपेक्षा व्यापारी ग्राहकों देखते नजर आए। अधिकांश बाजारों में दिन में सन्नाटा पसरा रहा। लेकिन ठंडे पेय पदार्थों के स्टालों पर लोगों की भीड़ देखी गई।
उधर, राज्य में बीते 24 घंटों में खजुराहो व दतिया सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ग्वालियर, चंबल संभाग के अलावा कई अन्य स्थानों पर धूल भरी आंधी व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। राय के तापमान में बदलाव जारी है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 25.5, ग्वालियर का 25 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 39 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 39.7 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा।