इन्दौर, दशहरा मैदान पर अनेक राईडर्स जब बाईक पर अभ्यास करने उतरे तो माहौल काफी रोमांचक हो गया। कोई राईडर एक पहिये के उपर बाईक चला रहा था तो किसी राईडर की स्पीड देखने लायक थी।
इन्दौर में 6 व 7 मई को फेडरेशन आफ मोटर स्पोर्ट्स इंडिया द्वारा 2 वील रैली आफ इन्दौर का आयोजन किया जा रहा है और इसी के तहत देश के विभिन्न शहरों से बाईक राईडर इन्दौर पहुंचे हैं। आयोजन सचिव यशराज राठौर ने बताया कि स्पर्धा के पहले इन राईडर्स ने आज दशहरा मैदान पर कड़ा अभ्यास किया। इन्दौर में इस स्तर की पहली बार होने जा रही रेस में अनेक राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर के राईडर्स भाग ले रहे हैं, जिसमें महिला राईडर्स भी शिरकत करेंगी। जिसमें प्रमुख रूप से ऋतु कौर, सारा कश्यप, ऐश्वर्या पिसे व साईना शामिल है। स्पर्धा के मुकाबले बायपास पर चिनारा हिल्स (ट्रुबा कॉलेज के समीप) आयोजित किए जाएंगे। इस रेस का पहला चरण गत दिनों बड़ौदा में आयोजित हुआ था व दूसरा चरण इन्दौर में हो रहा है। रेस के लिए अनेक ट्रेक भी बनाए जा रहे हैं।