भोपाल, लोकायुक्त टीम ने कुरवाई एसडीएम के रीडर विक्रम सिंह राजपूत को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी रीडर ने यह रकम फरियादी से निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के एवज में मांगी थी। लोकायुक्त अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक मण्डी समिति कुरवाई में सहायक ग्रेड-3 पर पदस्थ मनीष कुमार चौबे ने शिकायत करते हुए बताया कि उनकी रिपोर्ट पर किये गये निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाई गई थी। और इन अनियमितताओं को लेकर उनके खिलाफ कार्यवाही न करने के एवज में एसडीएम कुरवाई के रीडर विक्रम सिंह राजपूत द्वारा एक लाख रूपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त टीम को की जिसके बाद लोकायुक्त ले जाल विछाया। इसके बाद सोमवार को जब आरोपी रीडर फरियादी से रिश्वत की रकम ले रहा था, तभी लोकायुक्त टीम ने उसे धर दबोचा।