मुंबई,हमेशा ही यह सुनने में मिलाता हैं कि किसी मंत्री ने सड़क जमा होने पर पुलिस वालों के साथ अभ्रद व्यवहार किया, लेकिन अब देश में बदलाव की कुछ तस्वीरें मन का शांति देती है इसी में एक तस्वीर महाराष्ट्र के जलगांव से सामने आई है।जब ड्राइवर शराब के नशे में ट्रक को बीच हाइवे पर खड़ा कर सो गया। 14 पहिए वाला विशालकाय ट्रक होने के चलते हाइवे पर लंबा जाम लग गया। वहीं सड़क से गुजर रहे महाराष्ट्र के जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन अपनी गाड़ी से उतरे और खुद ट्रक चलाकर उसे किनारे लगाने लगे। इसके बाद सड़क से जाम खत्म हो पाया। मंत्री के इस प्रयास को लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सफेद रंग की शर्ट में मंत्री बड़े ट्रक को ड्राइव कर रहे हैं। इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मी भी सड़क पर चल रहे हैं।
ट्विटर पर वीडियो ट्वीट करने वालों का कहना है कि ट्रक के बीच सड़क पर खड़े होने के चलते पूरा हाइवे ठप हो गया था। दोनों तरफ गाड़ियों की लाइनें लग गईं थीं। लोग पुलिस आने का इंतजार कर रहे थे। कई लोगों ने ट्रक के ड्राइवर को नींद से जगाने की कोशिश की लेकिन ज्यादा नशे में होने के चलते वह उसी हालत में पड़ा रहा। तभी वहां जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन का काफिला पहुंचा। जाम की वजह पता लगने पर मंत्री खुद ट्रक में सवार हो गए और उसे चलाकर गाड़ियों की आवाजाही बहाल की। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार अपने साथ ले गई। हालांकि ट्रक वहीं सड़क किनारे खड़ी रही। इस घटना से साफ होता है कि मंत्री जी की गाड़ी से लालबत्ती निकल जाने के बाद मंत्री जी को आम जनता के दर्द का एहसास हुआ।