शादी का माहौल मातम में बदला

जयपुर,भरतपुर कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव पीढ़ी में एक शादी समारोह के भात कार्यक्रम के दौरान छज्जा एवं दीवार गिरने से मरने वालों में चार मृतकों का अंतिम संस्कार भारी शोकाकुल माहौल में किया गया, एक मृतक महिला लजा देवी के पुत्र के छत्तीसगढ़ में होने के कारण शव को जिला अस्पताल के डीफ्रिजर में रखवा दिया गया है।
गांव पीढ़ी निवासी बाबूलाल जाटव के दो बेटों के शादी समारोह में भात कार्यम के दौरान अचानक छजा टूटकर गिर जाने से कैलासी, अंगूरी, लजा, हरवेजी, भरतलाल, कमलेश व प्रीति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उपचार के लिए भरतपुर स्थित आरबीएम अस्पताल लाए गए भगवान व भूदेव की उपचार के दौरान मौत हो गई। घायल दो दर्जन लोगों का जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के आश्रितों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। जिला कलेक्टर तथा पुलिस आधीक्षक ने गांव पीढ़ी पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया है। डीग-कुम्हेर से विधायक विश्वेन्द्र सिंह कुम्हेर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सिंह ने सरकार से एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी देने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तन्मय कुमार से भी इस संबंध में वार्ता की है। हादसे में मृत लोगों का कुम्हेर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मृतकों के परिजन व ग्रामीणों की भीड़ भी वहां एकत्रित हो गई। छह गंभीर घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. दिगम्बर सिंह के सुपुत्र भाजपा नेता डॉ. शैलेश सिंह, एसडीएम पुष्कर मित्तल, पीएमओ डॉ. श्याम सुंदर सहित अनेक भाजपाई आरबीएम हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों की जानकारी लेने के साथ उनके इलाज के लिए डॉक्टरों को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *