भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त एवं रक्षा मंत्री अरूण जेटली से मुलाकात की। चौहान ने अरूण जेटली को बताया कि आगामी 3 मई को मध्यप्रदेश विधानसभा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली को पारित किया जायेगा।
चौहान ने केन्द्रीय मंत्री को मध्यप्रदेश में गेहूँ के बम्पर उत्पादन और उपार्जन से अवगत कराया। साथ ही चम्बल एक्सप्रेस-वे निर्माण करने के बारे में भी बताया। चौहान ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ औद्योगिक हब के निर्माण और पयर्टन को आकर्षित करने का कार्य भी किया जायेगा।