भोपाल मध्यप्रदेश संवर्ग को आवंटित भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2016 बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों को विभिन्न जिलों में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है।
आशीष तिवारी बालाघाट,आशीष सांगवान उज्जैन, सिद्धार्थ जैन बैतूल, अंशुल गुप्ता जबलपुर, सुश्री सरनीत कौर ब्रोका ग्वालियर, सुश्री जयति सिंह बड़वानी, स्वप्निल जी. वानखड़े होशंगाबाद, सुश्री प्रीति यादव खण्डवा, किरोड़ी लाल मीना मण्डला, गौरव बैनल सागर और हरेन्द्र नारायण को धार जिले में पदस्थ किया गया है।