भोपाल,शक्रवार को छिंदवाड़ा जिले की हरई तहसील के बारगी सहकारी समिति केन्द्र में केरोसिन वितरण के दौरान आग लग जाने से 13 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने इस घटना की वस्तुस्थिति की जांच हेतु एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो शीघ्र ही घटना स्थल पर पहुंच वस्तुस्थिति की जांच कर घटना से संबंधित संक्षिप्त रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यादव ने प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्षद्वय रामेश्वर नीखरा, लखन घनघोरिया, महामंत्री अजय चौरे, केवलारी विधायक रजनीश सिंह तथा विधायक सोहन वाल्मीकी को घटना की विस्तृत जांच हेतु जिम्मेदारी सौंपी है।