नई दिल्ली, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी में जाने की खबरें पिछले 1 सप्ताह से सुर्खç¸यों में है। इस संबंध में कमलनाथ के भाजपा मैं जाने की खबरों को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणजीत सुरजेवाला ने कहा कि कमलनाथ पार्टी के वरिष्ठ नेता है। उन्होंने 1977 और 80 के बीच में पार्टी को खड़ा करने के लिए सड़कों पर लड़ाई लड़ी थी। वह सदैव पार्टी की नीतियां बनाने में उल्लेखनीय भूमिका अदा करते रहे हैं। वह कांग्रेस के एक सच्चे सिपाही हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव को लेकर एक विशेष अभियान के तहत कमलनाथ को भारतीय जनता पार्टी में जाने की अफवाहें फैलाकर राजनीतिक लाभ प्राप्त करने का काम किया जा रहा है जो ना केवल अनैतिक है वरन कमलनाथ की छवि को भी नुकसान पहुंचाने वाला है। सुरजेवाला ने कमलनाथ की ओर से इसका खंडन करते हुए कहा कि वह कांग्रेस में ही है। भारतीय जनता पार्टी में जाने कि जो अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। उस संबंध मैं कमलनाथ सही समय आने पर अपनी ओर से कार्यवाही की करेंगे।