भोपाल, अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) योजना की राज्य स्तरीय संचालन समिति ने इंदौर की जलप्रदाय, पार्क और हरित क्षेत्र विकास योजना तथा जबलपुर की सीवरेज परियोजना को अनुमोदन प्रदान किया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने की। इंदौर जल प्रदाय योजना पर 630 करोड़ 42 लाख रुपए का व्यय अनुमानित है। योजना में नगर पालिक निगम के जल प्रदाय वितरण नेटवर्क का विस्तार और आधुनिकीकरण किया जायेगा। इसी प्रकार इंदौर नगर में पार्क एवं हरित क्षेत्र विकास योजना में 9 करोड 67 लाख रुपए की लागत से दस एकड़ क्षेत्र में फैले विश्राम बाग और 3.04 एकड़ क्षेत्र के स्नेह नगर पार्क को विकसित करने की परियोजना को स्वीकृति दी गई। जबलपुर नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज सिस्टम के निर्माण और विकास के लिए 324 करोड़ 9 लाख रुपए की परियोजना को अनुमोदन प्रदान किया गया।बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास मलय श्रीवास्तव, सचिव वित्त अनिरुद्ध मुखर्जी, आयुक्त नगरीय विकास विवेक अग्रवाल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।