पेरिस, फ्रांस की राजधानी पेरिस पर फिर आतंकी हमला हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति मारा गया और कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं। हमला गुरुवार की देर रात को हुआ। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस द्वारा ली गई है। वहां रविवार को राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं।
हमले के तुरंत बाद पेरिस के कैंप्स एलिसी इलाके में एक हमलावर को पुलिस ने मार दिया। हमलावर ने फ्रेंकलिन रोजवेल्ट सबवे स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मियों को मारने की कोशिश की थी।
आतंी हमले को सिर्फ एक हमलावर ने अंजाम तक पहुचाने की कोशिश की । फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुवा ओलांद ने कहा कि पेरिस में हुई गोलीबारी ऐक्ट ऑफ टेररेजम था।