काबुल, तालिबानी हमले में उत्तरी अफगानिस्तान में करीब 50 लोग मारे गए हैं। हालांकि अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि हादसे में आठ सैनिक मरे हैं।
हमलावर अफगान आर्मी की ड्रेस में थे। उन्होंने बाल्ख प्रांत के मजार ए शरीफ के बाहरी इलाके में स्थित आर्मी बेस कैंप पर हमला किया। वह लगातार गोलीबारी कर रहा था। जबकि दूसरों हमलावर को मार गिराया गया। तीसरे हमलावर को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है। हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं है कि वहां कितने हमलावर हैं।
इस बीच प्रांत के स्थानीय पुलिस कमांडर जनरल मोहम्मद कटवाजी ने कहा कि हमला अभी भी जारी है और एक हमलावर ने खुद को उड़ा लिया है।