अयोध्या,कुछ हिंदू संगठनों ने 23 अप्रैल को अयोध्या में सरयू तट पर संकल्प मार्च निकालने का ऐलान किया है। हिंदू संगठनों ने 6 दिसंबर, 2017 से राम मंदिर का निर्माण शुरू करने की भी घोषणा की है। गौरतलब है अयोध्या में 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को ढहा दिया गया था। इधर,हाल में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की अर्जी पर भाजपा व विहिप के 13 नेताओं पर मुकदमा चलाने के निर्देश दिए हैं।
हिंदू समाज पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर 6 महीने के अंदर संसद में राम मंदिर निर्माण को लेकर कानून नहीं बनाया जाता है तो 6 दिसंबर, 2017 को राम जन्मभूमि से तिरपाल हटाकर राम मंदिर निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने 23 अप्रैल को अयोध्या में संकल्प मार्च निकालने का ऐलान किया और कहा कि इस दौरान साधु-संत सरयू के किनारे राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेंगे। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र भेजा गया है।