लखनऊ, शुक्रवार को उप्र पुलिस को नया मुखिया दिया गया। सरकार ने सैयद जावीद अहमद को डीजीपी पद से हटा कर उनके स्थान पर प्रदेश के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुलखान सिंह को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया। जबकि आदित्य मिश्रा को अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) बनाया गया है।
वर्ष 1980 बैच के अफसर सुलखान सिंह डीजीपी प्रशिक्षण के पद पर मुख्यालय में पदस्थ थे। उधर,डीजीपी जावीद अहमद को डीजीपी पीएसी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा 10 अन्य वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है। डॉ. सूर्य कुमार को डीजीपी अभियोजन की जिममेदारी से मुक्त करते हुए उन्हें पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष बने रहेंगे। डीजीपी अभिसूचना मुख्यालय जवाहर लाल त्रिपाठी को डीजीपी अभियोजन तथा डीजीपी होमगार्ड्स आलोक प्रसाद को डीजीपी होमगार्ड्स के साथ-साथ डीजीपी अभियोजन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वर्ष 1989 बैच के आईपीएस आदित्य मिश्रा को दलजीत सिंह चौधरी के स्थान पर एडीजी कानून-व्यवस्था नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह एडीजी ईओडब्ल्यू के अलावा लॉजिस्टिक्स का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।