लखनऊ, सपा नेता मुलायम सिंह यादव को उप्र के बिजली विभाग के अधिकारियों ने जांच में निर्धारित और आवंटित मात्रा से ज्यादा बिजली खपत का दोषी पाया है। मामला उनके पैतृक गांव इटावा का है। बिजली विभाग के अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे थे। जहां 5 किलोवाट प्रतिदिन बिजली खपत का कनेक्शन पर आवंटित सीमा से आठ गुना ज्यादा बिजली खपत का होना पाया गया। मुलायम पर चार लाख रुपये बिजली बकाया भी निकाला गया है। उन्हें बकाया राशि के भुगतान के लिए एक महीने का समय दिया गया है। अधिकारियों ने खपत की गई 40 किलोवाट बिजली के बकाया का भुगतान कराने के बाद ही बिजली खपत की सीमा बढ़ाने की बात कही है। हालांकि जिस वक्त अधिकारी मुलायम के घर पहुंचे उस वक्त वह लखनऊ में थे।