अंजनियां,विकासखण्ड की सबसे महंगी बाजार होने के बाद भी व्यापारियों को सुविधाओं के लिये तरसना पड़ रहा है। पर्याप्त शुल्क देने के बाद भी सुविधा नहीं मिलने पर व्यापारी अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार अंजनियां सप्ताहिक बाजार मंगलवार को भरती है। इसके साथ ही दैनिक बाजार में भी बड़ी संख्या में व्यापारी बाजार पहुंचते है। लेकिन उन्हें निर्धारित सुविधा नहीं मिल रही है। जबकि बाजार की नीलामी बिछिया विकासखंड की सबसे अधिक राशि में हुई है। इस बार ठेकेदार ने लगभग 19 लाख रू. में बाजार लिया है। व्यापारियों का कहना है कि बाजार में एक ही सुविधा घर नहीं है। ग्राम पंचायत ने भी अभी तक इसके लिये कोई प्रयास नहीं की है। जिसके कारण लोगों व्यापारियों को खुले में शौच के लिये जाना पड़ रहा है। सुविधाघर का निर्माण कराने के लिये व्यापारी वर्ग द्वारा ग्राम पंयायत के प्रतिनिधियों से कई बार मांग की गई है लंकिन उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। केन्द और राज्य भासन के साफतौर पर निर्देश है कि कस्बे और ग्रामीण इलाकों में कोई खुले में शौच और प्रसाधन के लिये नहीं जाएगा। वहीं दूसरी ओर मुख्य बस स्टेण्ड और बाजार में सुविधाघरों के अभाव होने से दुकानदारों और ग्राहकों को प्रसाधन के लिये खुले में जाना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी दिलीप श्रीवास, अनिल चौकसे, कंधी, ओमकार, मयूर आदि ने बताया कि अंजनिया के आस पास औरई, बंटवार, मांद, अहमदपुर, केवलारी, सीतारपटन सहित लगभग 30 गांव से प्रतिदिन वहां खरीददारी करने के लिये महिलाएं और पुरूष आते है। लेकिन इस दौरान उनको टॉयलेट के लिये परेशान होना पड़ता है। इस स्थिति में उनको खुले मे जाना पड़ता है। बाजारों में ग्रामीण व व्यापारियों के लिये अलग अलग पर्याप्त शेड, पीने के पानी, सुलभ शौचालय, पार्किग जरूरत के मुताबिक, सीसी सड़क व नाली बनाने और पर्याप्त सुरक्षा की आवश्यकता है।