मुंबई,अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दामों में गिरावट देखने को मिली। लेकिन चीन में मजबूत विकास दर और कमजोर डॉलर के चलते कारोबार में स्थिरता नजर आ रही है। ब्रेंट क्रूड 55.3 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 52.6 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। सोना 5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। ऊपरी स्तरों पर अब थोड़ा दबाव नजर आ रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1285.4 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी भी 0.7 फीसदी टूटकर 18.4 डॉलर पर कारोबार कर रही है।