दुबई, दुबई में एक भारतीय कामगार को नशे की हालत में अपने ही देश के नागरिक की छड़ी से पीट पीटकर हत्या करने के आरोप में पांच साल जेल की सजा सुनाई गई है। पिछले साल दिसंबर में पीड़ित और 30 वर्षीय एक अन्य भारतीय जब शराब पी रहे थे तभी आरोपी भी उनके साथ शराब पीने आ गया था। जानकारी के अनुसार पीड़ित किसी बात से परेशान लग रहा था। वह अपने पारिवारिक झगड़ों के बारे में बातें करने लगा तभी आरोपी ने दखल करते हुए उसे अपनी घरेलू समस्याओं पर बात करने से मना किया क्योंकि इन बातों को सुनने में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इससे खीझकर पीड़ित ने छड़ी से आरोपी की पिटायी कर दी जिसके बाद आरोपी पीड़ित से छड़ी छीनकर उसे मारने लगा। इस पिटाई से पीड़ित बेहोश गया और उसकी मौत हो गई। दुबई कोर्ट ऑफ फर्स्ट इंस्टांस ने आरोपी को शराब पीकर पीड़ित की पीट पीटकर हत्या करने का दोषी पाया। न्यायाधीश उरफान उमर ने कहा कि आरोपी ने खुद को निर्दोष बताया था और जेल की सजा पूरी होने के बाद उसे उसके देश वापस भेज दिया जाएगा।