भुवनेश्वर, भाजपा ने आज कार्यसमिति की बैठक में आम लोगों से 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद फिर से नरेंद्र मोदी की सत्ता में वापसी को सुनिश्चित करने का संकल्प लेने की अपील की है, जिससे की मादी सरकार की वह नीतियां आगे भी बदस्तूर जारी रह सकें जिससे कि गरीब और आम लोगों का भला हो रहा है।
बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें जीएसटी, स्वास्थ्य नीति, मुद्रा योजना और जनधन खाते खोलने को योना को गरीब हितैषी बताया गया है। पार्टी ने माना कि अब गरीब उसके साथ जुड गया है। इसकी वजह मोदी को जनता का विश्वास मिल जाना कहा गया है। भाजपा ने कहा कि पहली बार लोगों ने जाति और धर्म से उठकर मोदी पर विश्वास कर वोट डाला है। प्रस्ताव में भाजपा देश के लोगों का आह्वान करती है कि 2019 में वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प लें ताकि पूरे देश में विकास और कल्याण की नीतियों को आगे बढ़ाना जारी रखा जा सके। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने संवाददताओं से कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के तीन वर्षो के बाद भी उत्तरप्रदेश में 40 प्रतिशत वोट प्रतिशत बनाये रखा जो कि सरकार की लोकप्रियता का प्रमाण है।