सूरत,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे की शुरूआत रविवार को सूरत में करीब तीन घंटे तक चले मेगा रोड शो के साथ हुई। पीएम बनने के बाद मोदी की यह पहली सूरत यात्रा थी। इस साल के अन्त में गुजरात जो कि प्रधानमंत्री का होम स्अेट हैं,वहां विधानसभा के चुनाव होने हैं। भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शिरकत कर जैसे ही मोदी सूरत एयरपोर्ट पहुंचे उनका भव्य स्वागत किया गया।
फिर मोदी का एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक तकरीबन 11 किलोमीटर का सफर शुरू हुआ जो तीन घंटे चला। मोदी यहां पिंक कलर की टी शर्ट में दिखे उनके साथ 25 हजार बाइकर्स चल रहे थे। जिन पर दो लोग सवार थे,इस प्रकार 50 हजार लोग उनके पीछे थे। यहां महिला ब्रिगेड उन्हें एसकार्ट कर रही थी। भुवनेश्वर से शाम सात बजे मोदी सूरत पहुंचे। जिससे उनका रोड शो करीब आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ। हजारों की संख्या में लोग मोदी झलक पाने के लिए लालयित थे, जिन्होंने घंटों उनका इंतजार किया, प्रधानमंत्री ने वाहन की छत से बाहर आकर अभिवादन स्वीकारा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बड़े-बड़े कट आउट लगे हुए थे। जबकि मोदी की 22 फीट की प्रतिमा लगाई गई थी। यहां मोदी का स्वागत करने 11 किलोमीटर लंबी साड़ी लगाई गई थी। यह सबसे लंबी साड़ी का विश्व रिकॉर्ड है।