हाथरस, सादाबाद के बाद शनिवार को गांव रूदायन रोड पर दर्जन भर से अधिक खरगोश मृत अवस्था में पाए गये। जिन्हें देखने वालों का तांता लग गाया। वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग अधिकारी मौके पर पहुंच गये। मृत जानवरों का पोस्टमार्टम कर एक किसान के खेत में दफन कर दिया गया। बता दें कि शुक्रवार को सादाबाद के गांव जारउ के निकट दर्जन भर से अधिक खरगोश जैसे जानवर मृत पाए गये थे। इसी प्रकार के जानवर गां रूदायन रोड स्थित होडल सिंह के नलकूप के सामने पाए गये। राहगीरों ने सडक के किनारे जब इन जानवरों को देखा तो अचंभित हो गये। देखते ही देखते मृत जानवरों को देखने वालों की भीड जुट गईं। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग एवं पशु चिकित्सा विभाग को दी। सूचना पाकर डा आरपी सिंह डा. मनोज शर्मा तथा वन विभाग के दरोगा महीपाल सिंह मौके पर पहुंच गये। चिकित्सकों की टीम ने मृत खरगोशों का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट अग्रिम जांच को भेज दी। तथा वन विभाग दरोगा महीपाल द्वारा इन मृत जानवरों को जमीन में दफना दिया गया। दरोगा महीपाल ने बताया कि यह जानवर वही है जो सादाबाद क्षेत्र में मिला हैं इसे मिनी पिग भी कहते हैं यह ठंडे स्थान पर रहता हैं फिलहाल में खंदौली क्षेत्र में मेला लगा था जिसमें कोई बेचने आया होगा। और गर्मी से इनकी मौत हो गई होगी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि इन जानवरों की मौत कैसे हुई।