नई दिल्ली, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने रविवार को कहा कि जो लोग शरिया कारणों के बगैर ही तीन तलाक देंगे, उनका सामाजिक बहिष्कार शुरू किया जाएगा। यह ऐलान बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी ने कार्यकारिणी की दो दिन तक चली बैठक के अंतिम दिन पत्रकार-वार्ता कर दी। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने तीन तलाक की व्यवस्था में किसी भी तरह के परिवर्तन से साफ मना किया है। पर तलाक से संबंधित एक आचार संहिता को लागू किया जाएगा जिसके मुताबिक तलाक के मामलों के शरई निर्देशों पर सही स्थिति क्या है ,यह बात सामने आ सकेगी।
मौलाना रहमानी ने कहा कि बोर्ड तमाम उलेमा और मस्जिदों के इमामों से अपील कर रहा है कि बनाई गई आचार संहिता को जुमे की नमाज के खुतबे में पढ़कर नमाजियों को सुनाया ताकि वह उसे अमल में लाने के लिए प्रेरित किए जा सकें।