नई दिल्ली,आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर आया है। उन्होंने इसे 14 अप्रैल को पोस्ट किया जिसमें वह कह रहे हैं कि लोगों को आपसी लड़ाई की राजनीति छोडते हुए देश को एक रखने पर सारा ध्यान देना चाहिए। जम्मू कश्मीर का जिक्र करते हुए वह वीडियो में कह रहे हैं,कि सबसे पहले वह कश्मीर में सेना के जवानों को पीट रहे लड़कों की निंदा करते हैं। फिर कहते हैं कि राष्ट्रवाद पर सत्ता पाने वाली पार्टी की सरकार कुछ नहीं करती तो उससे सवाल तो पूछे ही जाएंगे। उसके बाद वह दिल्ली के संदर्भ में कहते हैं कि अगर कोई पार्टी भ्रष्टाचार को खत्म करने के नाम पर सरकार बनाती है,और उसके साथ काम करने वालों पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं,तो फिर प्रश्र तो किए ही जाएंगे। इसके बाद मोदी के सियाचिन जाकर त्योहार मनाने की तारीफ करते हुए मुरली मनोहर जोशी के लाल चौक पर झंडा फहराने की भी तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि सरकार और किसी नेता के पीछे लोगों को आंख बंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए। वह इसी संदर्भ में मोदी, केजरीवाल और राहुल का भी जिक्र करते हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि पाकिस्तान पर सरकार अपना रूख साफ करेगी।