मुंबई,हाल ही में पिता बने करण जौहर के बच्चों से मिलने पहुंचे लेखक जावेद अख्तर ने करण के बच्चों यश और रूही को दो कविताएं गिफ्ट की हैं जिसका शीर्षक है ’यश’ और ’रूही’। इन कविताओं में जावेद अख्तर करण के बेटे यश जौहर और बेटी रूरी जौहर को उनके नामों के मायने समझाए हैं। करण जौहर ने अपने बच्चों को मिले इस खूबसूरत गिफ्ट को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। करण जौहर हाल ही में सरोगेसी के माध्यम से पिता बने हैं और वह कुछ दिन पहले ही अपने बच्चों को अस्पताल से घर लाए हैं। जावेद अख्तर ने अपनी इस कविता में लिखा, ’नन्हें मुन्ने यश जौहर, क्या तुम्हें पता है तुमको ये जो नाम मिला है, इसका पूरा मतलब क्या है।’ जावेद अख्तर ने अपनी इस कविता में नाम में करण जौहर के पिता यश जौहर के नाम के बारे में लिखा है। वहीं अपनी दूसरी कविता में जावेद अख्तर ने रूही को उसके नाम का मतलब बताते हुए कविता लिखी है