चंडीगढ़,हरियाणा के कुरूक्षेत्र में इसी महीने 13 से 16 अप्रैल तक हो रहे अंतरराष्ट्ीय लघु फिल्मोत्सव में 12 देशों की 17 भाषाओं में 65 फिल्में दिखाई जाएंगी।
फिल्मोत्सव का आयोजन कुरुक्षेत्र जिला प्रशासन तथा संस्कृति सोसायटी फॉर आर्ट एडं कल्चरल डेवैलपमेंट कर रही है। यह अपनी तरह का पहला आयोजन है। फिल्मोत्सव में ताईवान,ईरान,नेपाल,स्पेन और फ्रॉस देशों की भाषाओं तथा हरियाणावी, पंजाबी, हिंदी, मराठी, तेलगू, बंगाली, उर्दू, अंग्रेजी आदि भाषाओं में फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है पहले दिन की फिल्मों का थीम कला और संस्कृति पर आधारित रखा गया है। इन फिल्मों में से हरियाणवी फिल्म लाडो-बसंती से फिल्मोत्सव की शुरूआत होगी।