मुंबई, बालीबुड अभिनेता मानव कौल और विद्या बालन एक साथ कॉमेडी फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ में दिखाई देंगे। फिल्म निर्देशक सुरेश त्रिवेणी ने इस बारे में बयान में कर बताया कि अशोक के चरित्र के लिए हमारी खोज करीब दो महीने तक चली। फिर हमने उसके बाद अंत में मानव का चयन किया। जो एक अच्छे व अनुभवी अभिनेता है,जो विविध भूमिकाओं को बखूबी करने में सक्षम हैं। हम विद्या के विपरीत किसी उपयुक्त व्यक्ति की तलाश में थे,जिसके लिए वह सही चयन हैं। बीटी-सीरीज और एलिपसिस एंटरटेंमेंट द्वारा निर्मित ‘तुम्हारी सुलू’ में विद्या एक रेडियो जॉकी के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग इस माह के अंत तक शुरू होगी। विद्या जल्द ही फिल्म की शुरुआत के लिए अंतिम तैयारियां पूरी कर लेंगी।