नई दिल्ली,पाकिस्तानी कलाकारों का आए दिन विरोध करने वाले पार्श्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. पाकिस्तान में कैद कुलभूषण जाधव को वहां की कोर्ट में फांसी की सजा सुनाए जाने पर अभिजीत ने नाराजगी जाहिर की है. अभिजीत ने ट्वीट किया है, भारत में पाकिस्तानी दिखे तो उनको पेड़ से लटका दो…अभिजीत यहीं नहीं रुके, उन्होंने ट्वीट के अगले हिस्से में लिखा है, आपको ऐसे ज्यादातर लोग बॉलिवुड में ही या फिर भट्ट और जौहर के घर में मिल जाएंगे। अभिजीत ने कहा सारे खान चुप क्यों हो??’
हमे शांति चाहिए
भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच,पाक पीएम नवाज शरीफ ने आज पाकिस्तान को शांतिप्रिय देश के रूप में बताया। उन्होंने कहा पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है इसने अपने पड़ोसियों के साथ अच्छा संबंध बनाए रखा है। हम सहयोग करना चाहते हैं, संघर्ष नहीं करना शरीफ ने दोस्ती का हाथ बढ़ाने से संकोच नहीं किया। हालांकि,उन्होंने यह भी कहा कि उनके देश की सशस्त्र सेना किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार हैं।