छिंदवाडा,कांग्रेस नेता कमलनाथ इस बार हनुमान जयंती अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाडा में मना रहे हैं। जहां वह मंगलवार को केसरिया रंग में रंगे दिखे। उन्होंने सुबह 8 बजे सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में 111 मीटर ऊंची हनुमान प्रतिमा का पूजन किया। जो कि देश की सबसे ऊंची हनुमान मूर्तियों में से एक मानी जाती है। भक्त इसे चमत्कारी असर रखने वाली प्रतिमा कहते हैं। मंदिर भी उन्हीं के द्वारा करीब 2 साल हुए बनवाया गया था।
आज उनके दिन की शुरूआत हनुमान जी के अभिषेक और आरती के साथ हुई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। सुबह शुरूआत गदा पूजन भी किया गया। जबकि अब गदा यात्रा निकल रही है। जो सिमरिया के कई इलाकों से गुजरकर सिमरिया मंदिर में खत्म होगी। इसके अलावा उत्सव शाम को अनूप जलोटा की भजन संध्या के साथ खत्म होगा। इधर,पिछले काफी समय से उनके मप्र का कांग्रेसाध्यक्ष बन
कर आने की कयास लगते रहे हैं।