रतलाम, जिले की खारवां कलां पुलिस चौकी पर दो दिन पूर्व बरामद की गई अवैध शराब के मामले में अब महिदपुर भाजपा के नगर अध्यक्ष का नाम आरोपी के रुप में सामने आया है। शराब तस्करी करते हुए पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ। खारवांकलां पुलिस चौकी प्रभारी आरसी खडिया ने बताया कि विगत 7 अप्रैल को मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस ने एक स्कोर्पियो गाड़ी में भरकर ले जाई जा रही करीब डेढ लाख रु. मूल्य की 70 पेटी अवैध देशी शराब जब्त की गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों छगनलाल पिता सिद्धुलाल प्रजापत उम्र 35 वर्ष निवासी नागदा और विनोद पिता बद्रीलाल बागरी निवासी रौनखुर्द नागदा को एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। आरोपियों से की गई पूछताछ में यह जानकारी मिली थी कि जब्त की गई शराब महिदपुर निवासी रमेश मीणा ने गाड़ी में भरकर खारवांकला भेजी थी। आरोपियों से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रमेश मीणा को भी प्रकरण में आरोपी बनाया है। रमेश मीणा महिदपुर भाजपा का नगर अध्यक्ष है। पुलिस के मुताबिक रमेश मीणा भाजपा नेता होने के साथ साथ शराब ठेकेदार का मैनेजर भी है। पुलिस के अनुसार रमेश मीणा अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।