बडवाह,15 किमी दूर ग्राम थरवर में सुबह करीब 9.30 बजे फिल्म पैडमैन की शूटिंग में अक्षय कुमार राधिका आप्टे ने गांव में स्थित कॉटन फेक्ट्री का शुभारम्भ करने के पूर्व गांव में बैलगाड़ी से आगमन हुआ. राधिका आप्टे ने महिलाओं को सेनेटरी पैड के फायदे बताये. गांव में स्थित चोधरी मोहल्ले में फिल्म का पहला दृश्य कुए के नजदीक कलाकारों के द्वारा द्दर्शाया गया. पैडमेन शूटिंग के दौरान गांव के काटन व्यापारी ललित जिंदल के सुपुत्र हर्षित जिंदल के द्वारा अक्षय कुमार सोनम कपूर को बैलगाड़ी से अपने गन्तव्य तक पहुंचाया.
अक्षय कुमार (लक्ष्मीकांत) ने गांव पहुंचकर अभिभावकों से भी चर्चा की। अस्थाई बस स्टाप सहित चाय-नाश्ते की दुकान भी तैयार की जा रही है। फिल्म की शूटिंग होने व अभिनेता अक्षय कुमार के आने को लेकर गांव में उत्साह बना हुआ था. सरपंच गंगाराम ठाकुर सचिव रूपेंद्र सोहनी सहित इंदौर बलवाडा, काटकूट, बड़वाह, महेश्वर बागोद से फिल्म को देखने के लिए हजारों की संख्या में महिला पुरुषों सहित बच्चों की भीड़ देर रात्री तक देखने को मिली.