भोपाल,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने बांधवगढ़ विधानसभा निवर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव प्रचार समाप्त हो जाने के बाद निर्वाचन क्षेत्र से ही संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे के प्रचार अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी वहां डटे रहने के बाद पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने को प्रदेश के राजनैतिक व चुनावी इतिहास की बड़ी घटना बताया है। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री को पुलिस ने हिरासत में लेकर कांग्रेस के उस आरोप को साबित कर दिया है कि भाजपा लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का मखौल उड़ा कर ‘‘ईव्हीएम मशीन और एटीएम मशीन’’ का दुरूपयोग कर जनादेश खरीदती है।
यादव ने इस घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को घेरते हुए उनसे पूछा है कि ‘‘क्या ऐसे हथकंडे ही प्रदेश में उनकी चुनावी जीत के तिलस्म हैं?’’ मुख्यमंत्री यह साबित करें कि प्रचार समाप्ति के बाद उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी धुर्वे रात 10 बजे तक ‘‘होटल कृष्णा पैलेस’’ में क्या कर रहे थे, वे वहां क्यों, किसलिए, क्या करने और किसके निर्देश पर रूके थे? लिहाजा उन्हें तत्काल पद से बर्खास्त कर देना चाहिए।