नई दिल्ली,सेना सांसद रवींद्र गायकवाड पर गुरूवार को संसद में सेना और सरकार के बीच में रार दिखी। क्योंकि गायकवाड़ ने एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ मारपीट की थी। इस लिए एयरलाइंस कंपनियां उन्हें उड़ान नहीं भरने दे रही हैं।
लोकसभा में गायकवाड़ पर हवाई यात्रा से पाबंदी हटाने की मांग को लेकर सेना के सांसदों ने हंगामा और नारेबाजी की। वह आसंदी क करीब पहुंच गए और कहने लग कि मुंबई से कोई हवाई जहाज नहीं उडऩे देंगे। इतने में ही केंद्रीय मंत्री अनंत गीते पास में ही बैठे नागरिक उड्डयन मंत्री गणपति राजू पर भडक़े। यह दृश्य देखते ही लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। मामला तब भडका जब हवाई यात्रा से पाबंदी हटाने की मांग पर भी
नागिरक उड्डयन मंत्री गणपति राजू कोई आश्वासन नहीं दे पाए। उनका कहना था कि यह किसी सांसद नहीं बल्कि यात्री का मुद्दा है। हवाई जहाज में लोग सफर करते है और यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। इतने में ही अनंत गीते उठे और गुस्से में राजू पर चिल्लाने लगे। जिसके बाद सदन की कार्रवाई स्थगित कर देना पड़ी।