चंडीगढ़,हरियाणा की भाजपा सरकार ने 9 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर राज्य भर में बूचडखाने और शराब दुकानों को एक दिन के लिए बंद रखने का निश्चय किया है।
राज्य की शहरी नगर निकायमंत्री कविता जैन ने इसकी जानकारी बुधवार को पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि, हरियाणा सरकार इस दिन को अहिंसा दिवस के तौर पर मनाने जा रही है। इस लिए आगे से हर साल 9 अप्रैल को राज्य के सारे बूचडख़ाने बंद रहेंगे।
वहीं राज्य में शराब, मीट, अंडा, मछली को बेचने पर भी पूरी तरह रोक रहेगी।उन्होंने कहा कि सभी उच्च अधिकारियों के साथ ही उपायुक्तों, नगर निकायों के आयुक्तों, कार्यकारी अधिकारियों और नगर परिषदों के सचिवों को निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।