बगड़ी, करीब 48 लाख 19 हजार रपए लागत से बना मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री हाट बाजार का भवन लावरिश हालत में है। देखभाल न होने से यह गड्ढों मे तब्दील होता जा रहा है। जिससे बारिश के समय भारी परेशानी आ सकती है।
हाट बाजार भवन का पूरा होने से पहले ही जर्जर अवस्था में आ गया। यहां कि खिड़किया टुटने लगी थी जिसकी वजह से भवन को पोत कर टीपटाप कर लिया गया। उसके बाद किसी ने इसकी सुध नहीं ली और यह लावारिस अवस्था में ही रहा आया। लाखों रूपये खर्च होने के बाद भी इसका कोई उपयोग नही हो रहा है लेट बाथ के पाईप टुट फूट गये। इसी वजह अधिकारियों के निरीक्षण के बाद भी भवन का हस्तांतरण नहीं किया जा सका है