वाराणसी,देश में सांप्रदायिक सदभाव और एकता का सेदेश देने के लिए रामनवमी के मौके पर बनारस में मुस्लिम महिला फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मुसलमान औरतों ने भगवान श्रीराम की आरती उतार कर उसे उर्दू में गाया।
उन्होंने बाकायदा पूजा का थाल सजा रखा था। कार्यक्रम में पातालपुरी के पीठाधीश्वर बाबा बालकदास भी शरीक हुए। कार्यक्रम को विशाल भारत संस्था एवं मुस्लिम महिला फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था। फाउंडेशन की सदर नाजनीन अंसारी ने इसका अनुवाद किया बाबा बालकदास का कहना था कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम किसी एक जाति-धर्म के न होकर पूरे सृष्टि के ही कल्याणकर्ता रहे। अब मुस्लिम महिलाओं ने आरती उतारकर यहीं संदेश देने का प्रयास किया है।