गरोठ, ग्राम फूलखेड़ा में दो भाईयों ने कृषि कार्य में उपयोग होने वाली जहरीली दवाई पी ली। जिससे एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई। दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार संदीप पिता लालचंद और लवकुश पिता लालचंद खेत पर खेल रहे थे। इसी दौरान दोनों बच्चों को प्यास लगी। उन्होंने कृषि दवाई का पुराना डिब्बा उठाया। उसी डिब्बे से उन्होंने पानी पी लिया। डिब्बे में बची दवाई उनके शरीर में जाकर विपरित असर कर गई। बच्चों का जी घबराने लगा और उल्टी होने लगी। इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी मिली। तुरंत उन्हें गरोठ अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने बच्चों का उपचार किया, लेकिन संदीप की मौत हो गई। गरोठ में प्राथमिक उपचार के बाद लवकुश को जिला अस्पताल मंदसौर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।