इछावर मे बीते चार दिन नलों में पानी नहीं आ रहा


सीहोर, इछावर तहसील के शासकीय प्री मैट्रिक छात्रावास के मिडिल स्कूल में पढऩे वाले बच्चे अपन जान की परवाह किए बगैर पीने का पानी प्लास्टिक की कैन में हाईवे के उस पार से भरकर लाते हैं।
छात्रावास में 30 से 35 बच्चे रहते हैं। जिन्हें छात्रावास में बीते चार दिन से पानी नहीं मिल रहा है,नतीजतन इन्होंने हाईवे की सडक़ क्रास कर पानी लाने का निर्णय किया और पिछले चार से पांच दिनों से एैसा करके भी दिखा रहे हैं। पानी भर कर ला रहे बच्चों ने कहा कि पिछले चार दिनों से पानी नहीं है जबकि होस्टल वार्डन और होस्टल प्रभारी को यह बात बताई गई तो उनका कहना था कि देख रहे हॅैं,करते हैं। कुल मिलाकर उन्होंने समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। फलस्वरूप पढ़ाई दिनों मं बच्चे पानी की सोच रहे हैं।
इधर,पूछन पर छात्रावास प्रभारी बाबूलाल मालवीय ने कहा कि पूरे इछावर में ही पानी नलों स गायब है,बच्चों के पानी की व्यवस्था की गई है। उन्हें पानी भरने नहीं जाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *