शिमला,आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे और बेटी के फार्म हाउस को प्रवर्तन निदेशालय ने कुर्क कर दिया है। वीरभद्र के पुत्र विक्रमादित्य और पुत्री अपराजिता ङ्क्षसह का 27 करोड़ का मैपल डेस्टिनेशंस एंड ड्रीमबिल्ड नाम का फार्महाउस दिल्ली में है,जिसे सोमवार को कुर्क कर दिया गया।
इधर,सिंह आंखों का इलाज कराने चैन्नई गए हुए हैं। इसके पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले पर उनकी गिर$फ्तारी वाला आदेश समाप्त कर दिया था। ईडी की ओर से ट््िवटर पर कहा गया है कि उसने 6.61 करोड़ रुपये में खरीदे गये 27 करोड़ रुपये का फार्म हाउस कुर्क किया है। ईडी ने ही केंद्रीय जांच ब्यूरो की ओर से 15 नवंबर 2015 को आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था।