कोलकाता, भारत में चीन से भेजे जा रहे प्लास्टिक के चावल और अन्य खाने-पीने की कृत्रिम सामग्री के बाद पहली बार प्लास्टिक से बने अंडे की बात सामने आई है। इस मामले में शुक्रवार को एफआईआर के बाद एक दुकानदार की गिर$फतारी से सनसनी फैल गई।
यह गिरफ्तारी एक महिला अनीता कुमार की शिकायत पर की गई है। उसने ने गुरुवार को करीया पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उसने जो अंडे खरीदे वे प्लास्टिक के निकले।
जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने दुकानदार मोहम्मद शामिम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला के अनुसार डॉक्टर के परामर्श पर उन्हे अपने बेटे को रोज एक अंडा खिलाना पड रहा है,जिसके चलते वह बाजार से अंडे खरीदते थे। लेकिन इस अंडे को वह जब भी खाता उसके बाद बीमार हो जाता जिसके बाद उन्हें महसूस हुआ कि अंडों में कुछ खराबी है,फिर उसने इसकी शिकायत की।