नई दिल्ली, केंद्र ने पीपीएफ, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि योजनाओं पर ब्याज की दर में 0.10 प्रतिशत कटौती का निर्णय लिया है जो शनिवार 1 अप्रैल से प्रभावी हो रहा है। यह प्रावधान नए वित्तीय वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही के लिए लागू होंगे।
हालांकि डाकघर के बचत खातों में कटौती लागू नहीं की जा रही है।
इससे पीपीएफ खातों पर निवेश में अब हर साल 7.9 प्रतिशत ही ब्याज मिलेगा जबकि पहले आठ प्रतिशत था। इसी प्रकार पांच साल की समय-सीमा वाले एनएससी पर भी 7.9 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। किसान विकास पत्र पर 7.6 प्रतिशत ब्याज और अब यह 112 महीने में देय होगा।
इधर,सुकन्या समृद्धि योजना पर वार्षिक ब्याज दर 8.4 फीसदी रहेगी जबकि वरिष्ठ नागरिक बचत जमा योजना पर भी ब्याज दर कम होने क बाद 8.4 रह जाएगा। इसके अलावा आवर्ति जमा पर ब्याज की दर 7.2 प्रतिशत रहेगी।