नई दिल्ली, पाकिस्तान की वनडे टीम के कप्तान सरफराज ने हाल में कहा था कि भारत पाकिस्तान के साथ इस लिए नहीं खेलता क्योंकि उसे हार का डर लगता है। उनकी इस बयानबाजी के बाद अब पाक टेस्ट टीम के कप्तान मिसबाह ने आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी के अनावरण के मौके पर कहा कि वह एैसा नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं,न खेलने के कारण राजनीतिक हैं,जिनका क्रिकेट के खेल से कोई लेना देना नहीं है।
पाक कप्तान ने कहा कि सरफराज के विचार निजी हो सकते हैं। संभव है कि वह किसी और रूप में कही गई बात हो। मिसबाह और आफरीदी का कहना है कि भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय श्रंखला फिर से शुरू करनी चाहिए। अफरीदी ने कहा कि दोनों देशों के लोगों को दोनों के बीच श्रंखला से वंचित होना पड रहा है,अब भारत सरकार का इसकी अनुमति देना चाहिए।