सिवनी मालवा, जब पुलिस ही चोरी पर उतर आए तो फिर उसे कौन रोक सकता है। चोरी वह भी बिजली कि यहां के एसडीओपी कार्यालय में बिना बिजली कनेक्शन के ही कार्यालय रोशन है। कार्यालय में कनेक्शन नहीं है,फिर भी बिजली जल रही है।
जब इस बारे में बिजली विभाग से पूछा गया तो उनका कहना था कि अभी तक तो एसडीओपी कार्यालय से बिजली कनेक्शन का कोई आवेदन नही आया है,फिर भी एक बार और आवेदन देख लेंगे। अगर कुछ समय के लिए मान भी लिया जाए कि आवेदन दिया गया है,तो भी क्या डायरेक्ट कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग शुरू कर देना कहां तक सही है। हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी बिजली विभाग कको है,पर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई से बच रहे हैं। हालांकि बिजली चोरी के खिलाफ विभाग के अधिकारी एसडीओपी कार्यालय पहुंचे जरूर लेकिन बिना जांच पडताल किए लौट आए।
जब उनसे पूछा कि अभी एसडीओपी कार्यालय में बिजली सप्लाई कहां से है तो अधिकारी का कहना था कि अभी तो डायरेक्ट बिजली जल रही है। इस बारे में एसडीपीओ अजय सेंगर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। इस संबंध में बिजली विभाग के एई बसंत धुर्वे ने बताया कि एसडीओपी कार्यालय में बिजली का अभी तक कोई कनेक्शन नही है,उन्होंने कहा कि एसडीओपी से चर्चा की गई हैं और उनका कहना है कि आवेदन दिया गया है,अब उसकी तलाश कर जांच की जाएगी।