मुंबई, रिलायंस जियो ने अपने प्राइम आफर को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इस आशय की घोषणा उसने शुक्रवार को देर शाम की है। जियो का कहना है कि उसके अब तक 7.2 करोड़ ग्राहक प्राइम सदस्यता ले चुके है।
कंपनी की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि प्राइम आफर की सफलता को देखते हुए आफर की अवधि बढाई गई है। ग्राहक अब 15 अप्रैल तक उसके मेंबर बन सकते हैं। कंपनी ने 15 अप्रैल तक 303 रुपए या अधिक की राशि का रिचार्ज करवाने वालों को तीन महीने तक कंपलीमेंटरी पेशकश की घोषणा की है।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसके जो ग्राहक 31 मार्च तक जियो प्राइम की सदस्यता नहीं ले पाये वे 15 अप्रैल तक 99 रुपये का भुगतान कर इसके सदस्य बन सकते हैं और 303 रुपये या अन्य मूल्य का प्लान खरीद सकते हैं।