सीहोर, कृषि उपज मंडी में पिछली 14 दिनों से चली आ रही हम्मालों की हड़ताल गुरूवार को खत्म हो गई। हम्माली की दर बढ़ाए जाने को लेकर व्यापारियों और हम्मालां के बीच रस्साकशी चल रही जिसकी वजह से किसान सर्वाधिक मुसीबत में था। वह गांव शहर तो अपना अनाज बेचने आता था,लेकिन उसका अनाज बिकना तो दूर कई मौके पर जलकर खाक हो रहा था।
गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच समझौते का जो शाका तैयार हुआ उसमें हम्माली की दर 20 फीसदी तक बढ़ जाएगी। अब 3 अपै्रल से मंडी में विधिवत काम-काज शुरू होकर नीलामी की बोली लगाना शुरू हो जाएगी।
गौरतलब है सीहोर की कृषि उपज मंडी में करीब हम्माल हैं,जो 21 मार्च से बेमियादी हड़ताल पर थे। इस बीच गुरूवार को दोनों पक्ष एसडीएम व तहसीलदार की उपस्थिति में एक बार फिर से बैठे ताकि सुलह-समझौत का कोई रास्ता निकले। अंतत: हम्माली की दर को लिखित दस्तावेज का स्वरूप प्रदान करते हुए दो वर्ष के एग्रीमेंट पर 20 फीसदी हम्माली में वृद्धि किए जाने का करारनामा किया गया।