भोपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवँ पूर्व मंत्री सुरेया पचौरी की अटेर में कई कार्यक्रम रखे गए हैं। सिंधिया 4 अप्रैल से 7 अप्रैल तक अटेर विधानसभा उपचुनाव निर्वाचन क्षेत्र में निर्धारित विभिन्न आमसभाओं, जनसंपर्क एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सिंधिया 5 अप्रैल को कमलनाथ के साथ चुनावी आमसभा को संबोधित करने के बाद नाथ के साथ ही फूफ भोनपुरा, चरी, कनावर, स्यौडा में सभा को संबोधित करेंगे।
इधर,पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश पचौरी 2 और 3 अप्रैल को अटेर विधानसभा उपचुनाव के अधिकृत प्रत्याशी हेमंत कटारे के पक्ष में चुनाव प्रचार करने हेतु जायेंगे। पचौरी 2 अप्रैल प्रात: 10 बजे से जौरी, बरोही, पिडौरा, अम्हलेंडा तथा पिथनपुरा में आयोजित विभिन्न चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे पिथनपुरा से भिंड पहुंचकर वहां रात्रि विश्राम करेंगे।